दिल्ली उच्च न्यायालय में वकीलों की हड़ताल
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय में आज वकील हड़ताल पर हैं. वकील उच्च-न्यायालय की ओर से सुने जाने वाले धन-संबंधी अधिकार क्षेत्र की सीमा एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए कर देने के हालिया फैसले का विरोध कर रहे हैं. न्यायालय में ज्यादातर अदालत-कक्ष में सन्नाटा पसरा था क्योंकि मुकदमों पर बहस के […]
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय में आज वकील हड़ताल पर हैं. वकील उच्च-न्यायालय की ओर से सुने जाने वाले धन-संबंधी अधिकार क्षेत्र की सीमा एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए कर देने के हालिया फैसले का विरोध कर रहे हैं.
न्यायालय में ज्यादातर अदालत-कक्ष में सन्नाटा पसरा था क्योंकि मुकदमों पर बहस के लिए वकील मौजूद नहीं थे. दिल्ली उच्च न्यायालय बार असोसिएशन के पदाधिकारी न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वारों पर नजर रखे हुए थे. वे अपने सहकर्मियों से कह रहे थे कि वे न्यायाधीशों के समक्ष न जायें.
मुकदमा लड़ रहे लोग परेशान दिखे. वे अपने-अपने मामले में स्थगन ले रहे थे. बार असोसिएशन मुख्य न्यायाधीश डी मुरुगेशन द्वारा उच्च-न्यायालय की ओर से सुने जाने वाले धन-संबंधी अधिकार क्षेत्र की सीमा एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए कर देने के हालिया फैसले का विरोध कर रहे हैं.
असोसिएशन को आशंका है कि इस फैसले से उच्च न्यायालय में उन्हें मिलने वाले काम में कमी आ जाएगी क्योंकि कई मामले निचली अदालतों में चले जाएंगे.