आपने पुरुषों को बाइक और कार पर स्टंट करते तो कई बार देखा होगा, लेकिन किसी महिला को कभी स्कूटर पर स्टंट करते देखा है. अगर नहीं देखा है तो इस वीडियो में देख लीजिए. आजकल सोशल मीडिया पर यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला को स्कूटर चलाते दिखाया गया है.
स्कूटर चलाने के क्रम में महिला दोनों हाथ छोड़कर खड़ी हो जाती है और डांस के मूव करने लगती है. इस दौरान स्कूटर अपनी गति के साथ सड़क पर दौड़ता रहता है. यहां तक कि महिला ने स्कूटर का हैंडल भी नहीं पकड़ा हुआ है.