पटना हाइकोर्ट को छह व झारखंड हाइकोर्ट को मिले दो नये जज
नयी दिल्ली : देश के पांच उच्च न्यायालयों में नये न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. कानून मंत्रालय ने पटना उच्च न्यायालय में छह, गोहाटी उच्च न्यायालय में चार, उत्तराखंड और झारखंड उच्च न्यायालयों में दो-दो तथा सिक्किम उच्च न्यायालय में एक न्यायाधीश को नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं. न्यायाधीशों की नियुक्ति […]
नयी दिल्ली : देश के पांच उच्च न्यायालयों में नये न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. कानून मंत्रालय ने पटना उच्च न्यायालय में छह, गोहाटी उच्च न्यायालय में चार, उत्तराखंड और झारखंड उच्च न्यायालयों में दो-दो तथा सिक्किम उच्च न्यायालय में एक न्यायाधीश को नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं.
न्यायाधीशों की नियुक्ति का आदेश ऐसे समय में आया है, जब सरकार और न्यायपालिका के बीच उच्चतम न्यायालय तथा 24 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति करने के लिए दिशा-निर्देशक के तौर पर काम करनेवाले एक दस्तावेज के कई प्रावधानों पर बड़े मतभेद हैं.
एक मई की स्थिति के अनुसार, 24 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के 450 पद खाली हैं. इन अदालतों में जजों की स्वीकृत संख्या 1079 है और काम कर रहे हैं केवल 629 न्यायाधीश.