तिरवंतपुरम : केरल में एक 23 वर्षीय युवती ने एक स्वामी का प्राइवेट पार्ट काट डाला. काथित तौर पर स्वामी पिछले छह साल से युवती का यौन शोषण कर रहा था. कोल्लम में पनमाना आश्रम का स्वामी पीड़िता की मां से मिलने के बहाने आता और उसका यौन शोषणकिया करता था. शहर के पेत्ताह में बीती रात यह वाक्या हुआ.
पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी दी कि केरल के एक आश्रम में रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार को गंभीर हालत में यहां सरकारी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि व्यक्ति की आपात सर्जरी की गयी और उसकी हालत अब स्थिर है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी की पिछले कुछ साल से उसके परिवार के साथ जान-पहचान थी और वह तब से उसका उत्पीडन कर रहा है जब वह छोटी थी.
शिकायत में बताया गया है कि वह अक्सर महिला के घर पूजा के लिए आता था और आने पर उसका उत्पीडन करता था. इसमें कहा गया है कि जब कल रात उसने दुराचार का प्रयास किया तो महिला ने उसका विरोध किया और चाकू से उसका लिंग काट दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण कानून (पोक्सो) और भादंसं की धारा 376 (बलात्कार के लिए दंड) के विभिन्न प्रावधानों के तहत व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Kerala: Girl chopped off genitals of inmate from Panmana Ashram in Kollam, who allegedly molested her for last 6 yrs; Man hospitalized. pic.twitter.com/yT1Gji6TV7
— ANI (@ANI) May 20, 2017
उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने मामले का विवरण देने से इनकार कर दिया और कहा कि जांच की जा रही है.