वायुसेना प्रमुख धनोआ ने 12000 अफसरों को लिखी चिट्ठी, कहा, ऑपरेशन के लिए रहें तैयार
नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ ने अपने 12000 अफसरों को पत्र लिखा है और उन्हें शॉट नोटिस में ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा है. इसका खुलासा अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के बाद हुआ है. अंग्रेजी अखबार के अनुसार सेना प्रमुख ने अपने पत्र में […]
नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ ने अपने 12000 अफसरों को पत्र लिखा है और उन्हें शॉट नोटिस में ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा है. इसका खुलासा अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के बाद हुआ है.
अंग्रेजी अखबार के अनुसार सेना प्रमुख ने अपने पत्र में वायुसेना के पास संसाधनों की कमी की ओर भी इशारा किया है. अखबार में छपी खबर की अगर मानें तो धनोआ ने अपने अफसरों की लिखी अपनी पहली चिट्ठी में वायुसेना के अंदर पक्षपात और यौन शोषण का भी जिक्र किया है.
33 साल बाद सेना प्रमुख की नियुक्ति में वरिष्ठता का नहीं रखा गया ख्याल, उठे सवाल
सुलग रहा जम्मू-कश्मीर, खुलेआम सड़कों पर घूम रहे आतंकी, सुरक्षाबलों के लिए बना सिरदर्द
जम्मू-कश्मीर: अलगाववादी फिर एक बार कश्मीर को भड़काने की कर रहे हैं कोशिश
ऐसा पहली बार हुआ है जब वायुसेना प्रमुख ने चिट्ठी के जरिए अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाई है. उन्होंने सीमा पर बढ़ते खतरे को लेकर अगाह किया है कि सभी को तैयार रहना है किसी को भी शॉट नोटिस पर बुलाया जा सकता है. माना जा रहा है उनका इशारा हाल ही में पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंपों में किए जा रहे आतंकी हमलों की ओर है.