राष्ट्रपति चुनाव : भाजपा ने उम्मीदवार पर अभी तक नहीं खोला पत्ता, शिवसेना के प्रस्‍ताव को किया खारिज

नयी दिल्ली : भाजपा ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर अभी कोई निर्णय नहीं किया है, साथ ही पार्टी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को सत्तारुढ़ गठबंधन का प्रत्याशी बनाने के शिवसेना के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा नीत राजग के प्रत्याशी के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 3:16 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर अभी कोई निर्णय नहीं किया है, साथ ही पार्टी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को सत्तारुढ़ गठबंधन का प्रत्याशी बनाने के शिवसेना के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा नीत राजग के प्रत्याशी के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आजतक से कहा कि इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मेरे मन में कोई नाम होगा भी तब भी इसके बारे में पहले पार्टी के भीतर चर्चा होगी. ‘ उन्होंने भागवत को राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाने के शिवसेना के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी ने इसे खारिज कर दिया है.

राष्ट्रपति चुनाव 2017 : मोदी-शाह के धोबियापछाड़ से विपक्ष चित्त, एकजुट होने से पहले ही हारा

कश्मीर के बारे में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि राज्य की स्थिति के बारे में अंश मात्र भी चिंतित होने की जरुरत नहीं है क्योंकि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार जल्द ही स्थिति को काबू में कर लेगी. उन्होंने कहा, ‘‘ कश्मीर की स्थिति के बारे में जो कुछ पेश किया जा रहा है, उसमें और वास्तविकता में काफी अंतर है और समस्या केवल साढे तीन जिलों तक सीमित है. ‘

राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया गांधी से गुफ्तगू के बाद अब अरविंद केजरीवाल से ममता ने की मुलाकात

राष्ट्रपति चुनाव : भाजपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है शिवसेना का वोट

राष्ट्रपति चुनाव : शिव सेना फिर बिगाड़ेगी भाजपा का खेल ?

Next Article

Exit mobile version