23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईटीआई औपचारिक स्कूलों में बदले जायेंगे : एचआरडी मंत्रालय

नयी दिल्ली : कौशल शिक्षा प्रदान करनेवाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को जल्द ही ऐसे औपचारिक स्कूलों में तब्दील किया जायेगा, जैसे सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूल हैं, ताकि आईटीआई स्नातक दूसरे स्कूलों और कॉलेजों में नियमित पाठ्यक्रम कर सकें. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस बारे में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के […]

नयी दिल्ली : कौशल शिक्षा प्रदान करनेवाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को जल्द ही ऐसे औपचारिक स्कूलों में तब्दील किया जायेगा, जैसे सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूल हैं, ताकि आईटीआई स्नातक दूसरे स्कूलों और कॉलेजों में नियमित पाठ्यक्रम कर सकें.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस बारे में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और इससे 13 हजार से ज्यादा आईटीआई से प्रतिवर्ष स्नातक होनेवाले 20 लाख से ज्यादा छात्रों को लाभ मिल सकता है.

एचआरडी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सीबीएसई और आईसीएसई की तर्ज पर एक अलग बोर्ड का गठन किया जायेगा, जो दसवीं और बारहवीं नियमित बोर्ड से पास करनेवाले छात्रों के समान ही प्रमाणपत्र देगा. इससे आईटीआई स्नातकों को अन्य स्कूल-कॉलेजों में नियमित पाठ्यक्रम करने में मदद मिलेगी.’ प्रस्ताव को औपचारिक रूप मिलते ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एनसीवीटी) को शैक्षणिक परीक्षा आयोजित करने और आईटीआई छात्रों को दसवीं और 12वीं कक्षा के प्रमाणपत्र देने के लिए अधिकृत किया जायेगा.

अधिकारी ने बताया, ‘‘सीबीएसई, यूजीसी, एनसीआरटी और राज्य शिक्षा बोर्ड से सलाह-मशविरा के बाद यूजीसी और एआईसीटीई जैसे निकायों को सूचित किया जायेगा कि वे कॉलेज और विश्वविद्यालयों को निर्देश दें कि आईटीआई स्नातकों को 12वीं कक्षा पास के रूप में मान्यता दी जाये.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें