चेन्नई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम भावुक हो गये और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को ‘शांति का दूत’ बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग श्रीलंका में शांति कायम होने से डरते थे, वही उनकी मौत के जिम्मेदार थे. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि राजीव की मां इंदिरा को एहसास था कि परमाणु शक्ति संपन्न भारत संभ्रात सुपरपावर क्लब में शामिल होगा और उन्होंने पोखरण-1 का परीक्षण किया.
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की आयरन लेडी के बेटे राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए ऐसा नहीं किया, क्योंकि वह ‘शांति प्रिय’ थे और उन्होंने कभी परमाणु परीक्षण का आदेश नहीं दिया, जबकि वह इस बात से अच्छी तरह से अवगत थे कि इससे देश को क्या दर्जा मिलेगा. चिदंबरम यह कहते हुए रो पड़े कि राजीव शांति के दूत थे और इस कारण उनकी हत्या की गयी.