अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा से एक दिन पहले रविवार को पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और उनके 50 समर्थकों ने अपना सिर मुंड़वाया.
हार्दिक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पटेल समुदाय के लोगों पर अत्याचार कर रही है. इससे पहले, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के 50 सदस्यों ने विरोध मार्च निकाला. पटेल ‘न्याय यात्रा’ के जरिये ओबीसी आरक्षण समेत अन्य मांगों को रेखांकित कर सकें.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक समूह की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे. मोदी की यात्रा कच्छ जिले में कांडला पोर्ट की विभिन्न परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे और कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.