BSF और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में दो संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने का दावा किया, जिसके तार कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों को भारत-पाक सीमा क्षेत्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 8:58 AM

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में दो संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने का दावा किया, जिसके तार कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों को भारत-पाक सीमा क्षेत्र से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे लोग हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें इससे पहले तस्करी कर पाकिस्तान से भारत लाया गया था.

इस खबर को भी पढ़िये : पंजाब जेलब्रेक : सात दिनों के पुलिस हिरासत में भेजा गया हरविंदर सिंह मिंटू

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान गुरदासपुर के श्री हरगोविंदपुर के मान सिंह (40) जालंधर के करतारपुर निवासी शेर सिंह (28) के रूप में हुई है. सुरक्षा बलों ने दोनों के पास से एक एके-47 राइफल, पांच हथगोले, एक मोडीफाइड मशीन-पिस्तौल, पांच पिस्तौल और 450 गोलियां बरामद की.

प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग पंथ के दुश्मनों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. उन्होंने दावा किया कि पूछताछ में मान ने पाकिस्तान की कई यात्राएं करने और वहां कुछ खालिस्तानी लोगों से संपर्क में रहने की बात स्वीकार की है.

Next Article

Exit mobile version