शादीशुदा महिला से दुष्कर्म कर निर्वस्त्र घुमाया
रायसेन (मप्र) : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की ऐतिहासिक नगरी सांची के काछीकानाखेडा गांव में एक व्यक्ति द्वारा 22 वर्षीय एक शादीशुदा महिला से दो दिन पहले बलात्कार करने के बाद उसे निर्वस्त्र घुमाने का मामला प्रकाश में आया है. नगर निरीक्षक पूर्णेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी सौदान सिंह (40) को […]
रायसेन (मप्र) : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की ऐतिहासिक नगरी सांची के काछीकानाखेडा गांव में एक व्यक्ति द्वारा 22 वर्षीय एक शादीशुदा महिला से दो दिन पहले बलात्कार करने के बाद उसे निर्वस्त्र घुमाने का मामला प्रकाश में आया है.
नगर निरीक्षक पूर्णेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी सौदान सिंह (40) को कल गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सौदान ने अपने ही गांव काछीकानाखेडा की एक शादीशुदा महिला से सोमवार को उस वक्त बलात्कार किया, जब वह गांव के समीप एकांत इलाके में शौच के लिए गयी थी.
सिंह ने कहा कि महिला के विरोध करने और इस बात को गांव के लोगों को बताने की बात को लेकर आरोपी इतना आग बबूला हो गया कि उसने पीडिता को जान से मारने की धमकी दी और बाद में उसे निर्वस्त्र कर बाल पकडकर गांव की सडक पर ले आया. उन्होंने बताया कि यह देखकर घटनास्थल पर गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए. पीडित महिला ने एक घर से कपडा मांग कर शरीर पर लपेटा, लेकिन आरोपी उसको पुन:निर्वस्त्र कर अपने घर की ओर ले जाने लगा. तभी पीडिता का पति मौके पर पहुंचा और अपनी पत्नी को अपने घर ले गया.
सिंह ने कहा कि बाद में पीडिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया और आज रायसेन की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी द्वारा पीडिता के फाडे गये कपडे जब्त किये हैं.