आतंकियों से लिंक की जारी है जांच, कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से NIA ने दूसरे दिन भी की पूछताछ
श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद और हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी की भूमिका की जांच के संबंध में रविवार को दूसरे दिन कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की. NIA ने कश्मीर में आतंकवाद को वित्त पोषण को […]
श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद और हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी की भूमिका की जांच के संबंध में रविवार को दूसरे दिन कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की. NIA ने कश्मीर में आतंकवाद को वित्त पोषण को लेकर धन जुटाने, जमा करने और हवाला और अन्य तरीकों से धन भेजने के संबंध में श्रीनगर में फारूख अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’, जावेद अहमद बाबा उर्फ प्रिंस उर्फ गाजी से पूछताछ की.
NIA प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी अलगाववादी नेताओं के वित्त पोषण के सभी पहलुओं और इस कोष का घाटी में अशांति फैलाने में किए जा रहे इस्तेमाल की जांच कर रही है. एनआईए ने आरोप पत्र में नामजद 13 आरोपियों की जानकारियां भी एकत्रित की है. एक बयान में एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने हवाला और आतंकवादियों को वित्त पोषण के संबंध में श्रीनगर में डार से पूछताछ की.