18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा रामदेव देशहित की चिंता करने वाले राष्ट्र पुरुष: भाजपा

देहरादून : वरिष्ठ भाजपा नेता राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव देशहित की चिंता करने वाले राष्ट्र पुरुष हैं और उन्होंने भाजपा में कभी भी किसी व्यक्ति को टिकट दिलाने की कोई पैरवी नहीं की. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि उन्हें […]

देहरादून : वरिष्ठ भाजपा नेता राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव देशहित की चिंता करने वाले राष्ट्र पुरुष हैं और उन्होंने भाजपा में कभी भी किसी व्यक्ति को टिकट दिलाने की कोई पैरवी नहीं की.

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि उन्हें (रामदेव) देश की चिंता है, किसी व्यक्ति की नहीं और उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि चुनाव में उम्मीदवार कौन है. उन्होंने कहा, बाबा रामदेव देश की चिंता करने वाले राष्ट्र पुरुष हैं. उन्होंने भाजपा में कभी भी किसी व्यक्ति को टिकट दिलाने की कोई बात या पैरवी नहीं की.

इस संबंध में मीडिया में आयी कुछ खबरों का हवाला दिये जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि इस बारे में बेहतर तरीके से खबरें छापने वाले ही बता सकेंगे. नैनीताल लोकसभा सीट पर टिकट न मिलने से वरिष्ठ पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी सिंह ने कहा कि रावत जल्द ही प्रदेश की पांचों सीटों का चुनाव प्रबंधन संभालेंगे और उस संबंध में मीडिया से भी रुबरु होंगे.

सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर घोषित हुए उम्मीदवारों से उन्होंने मुलाकात कर आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के आकर्षण और कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन को लेकर व्याप्त जनाक्रोश के मद्देनजर भाजपा देश के अन्य हिस्सों की तरह प्रदेश में अपार सफलता प्राप्त करेगी.

यह पूछे जाने पर कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन और हरीश रावत के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर पडा है, सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस की परंपरा, रीति रिवाज और रहन सहन है और परिवार के मुखिया का चेहरा बदलने का न तो जनता पर प्रभाव होगा और न ही उस पार्टी की संभावनाएं बेहतर होंगी.

इस संबंध में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पिछले वर्ष आयी भीषण आपदा के दौरान भी भ्रष्टाचार करना नहीं छोडा और आपदा पीडितों से किये गये वायदों को नहीं निभाया. उन्होंने कहा कि देश को इस समय कोरे वायदों की नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत इरादों वाले नेता की जरुरत है और जनता उनके नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए बेकरार है.

कोटद्वार के पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत और नैनीताल के प्रभावशाली दलित नेता मोहन पाल के चुनावों से पहले पार्टी में वापसी की तर्ज पर कुछ और नेताओं के पार्टी में लौटने के संकेत देते हुए पार्टी प्रभारी ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने इस संबंध में एक समिति बनायी है जो पार्टी में दोबारा आने के इच्छुक लोगों के आवेदनों पर विचार कर इस बारे में उचित निर्णय लेती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें