पढ़ें, शत्रुघ्न सिन्हा ने केजरीवाल के बारे में ऐसा क्या कह दिया कि ट्विटर पर होने लगी आलोचना

नयी दिल्लीः गुजरे जमाने के मशहूर नेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक ट्वीट करके बुरी तरह फंस गये हैं. ट्विटर पर इसके लिए उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है. दरअसल, शत्रुघ्न ने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करके लालू, मोदी और केजरीवाल से कहा कि वे नकारात्मक राजनीति बंद करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 12:13 PM

नयी दिल्लीः गुजरे जमाने के मशहूर नेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक ट्वीट करके बुरी तरह फंस गये हैं. ट्विटर पर इसके लिए उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है. दरअसल, शत्रुघ्न ने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करके लालू, मोदी और केजरीवाल से कहा कि वे नकारात्मक राजनीति बंद करें.

भाजपा के ‘शत्रु’ ने कहा कि अनर्गल आरोपों के आधार पर आजकल लोग मीडिया को अच्छा खासा मसाला परोस देते हैं. यह ठीक नहीं है. बहुत हुआ. अब नकारात्मक राजनीति बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आप जो आरोप लगा रहे हैं, उन्हें साबित करें या अपना बोरिया-बिस्तर समेट लें.

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि भाजपा निश्चित रूप से ईमानदारी और पारदर्शिता में विश्वास करती है. ये दोनों चीजें शायद ही एक साथ होती हैं, लेकिन ऐसा होना ही चाहिए. कोई आरोप तब तक महज आरोप हैं, जब तक वे साबित न हो जायें!

इसी ट्वीट की कड़ी में उन्होंने लिखा कि केजरीवाल के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है. इसके बाद ही ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोगों ने शत्रुघ्न सिन्हा की आलोचना शुरू कर दी. किसी ने कहा कि जिस केजरीवाल के लिए आपके मन में इतनी इज्जत है, वह केजरीवाल उस पार्टी को गालियां देते हैं, जिस पार्टी के आप सांसद हैं. वहीं कई लोगों ने शाॅट गन को केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने तक की सलाह दे दी है.

डाॅ एलडी मागो ने लिखा, ‘केजरीवाल आपकी पार्टी को गालियां देते हैं.यदि आपके मन में केजरीवाल के प्रति इतना ही सम्मान है, तो आप उनकी ‘आप’ में शामिल क्यों नहीं हो जाते.’

देश दीपक तिवारी ने इन शब्दों में अपने गुस्से का इजहार किया, ‘यही तुम्हारी सही जगह है सिन्हा साब…! जल्दी जुड़ो केजरू से तभी तो तुम अपनी औकात समझोगे…’

अंकित कुमार ने लिखा, ‘उन्हें 2019 में पार्टी से निकाल दिया जायेगा. मूर्ख, जो मोदी लहर की वजह से जीता, अब मंत्री बनना चाहता है.’

नीरज सिंह ने कहा, ‘मुफ्त में राय दे रहा हूं. फौरन भाजपा छोड़ कर ‘आप’ ज्वाइन करें, आप जैसे लोगों की सख्त जरूरत है केजरीवाल को.’

शशांक कुमार ने शत्रुघ्न को भला-बुरा तो नहीं कहा, लेकिन केजरीवाल के बारे में उन्हें बताने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, ‘आम आदमी पार्टी और उसके नेताअों को प्रसिद्धि दिलाने के लिए दिल्ली के आम लोगों का धन लूटने का पूरा श्रेय आप केजरीवाल को दे सकते हैं.’

राजन (नो बीजेपी नो रेन) ने शत्रुघ्न के ट्वीट का जवाब इस प्रकार दिया, ‘केजरीवाल और नीतीश लालू यादव से भी बुरे हैं, क्योंकि लालू पाखंडी नहीं हैं. केजरी-नीतीश की आंखों में देंखें, वे मुझे मूूर्ख नहीं बना सकते.’ इस ट्वीट के लिए राजन को भी हमले झेलने पड़े.

राजन को केतन सिंह ने आधुनिक भारत का जयचंद बता दिया. केतन ने लिखा, ‘लालू को ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते हुए आधुनिक भारत के जयचंद.’ वहीं, महेंद्र मटोरिया ने लिखा, ‘जब केजरीवाल दिन-रात मोदी को गालियां दे रहे थे, आप तब कहां थे. लालू सजा पा चुके हैं और केजरीवाल अपनी ही पार्टी में लोगों के निशाने पर हैं.’

बीजे बुजी ने तो केजरीवाल को चोर और नौटंकी राजा तक कह डाला. उन्होंने केजरीवाल को खुजलीवाल बताते हुए उन पर दो करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप लगाया.

दीपक शर्मा ने केजरीवाल के प्रति सम्मान दर्शानेवाले शत्रुघ्न सिन्हा के लिए अपने जज्बात इस तरह बयां कियेः

"ये ज़रूरी नहीं शख़्स जो मशहूर है

उस पर ऐतबार किया जाये,

जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये.

इससे पहले उन्होंने लिखा थाः

शत्रुघ्न आज कर रहा विभीषण जैसी बात

जयचंद बन कर देखिये करता भीतरघात.

ऐसा नहीं है कि ट्विटर पर सिर्फ शाॅट गन की आलोचना ही हो रही है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने शत्रुघ्न का खुल कर समर्थन और बचाव किया है. ऐसे ही लोगों में डाॅ खुशी शर्मा हैं. खुशी लिखती हैं कि हमें ऐसे विचारोंवाले अधिक से अधिक राजनेताअों की जरूरत है.

महेश अधिकारी लिखते हैं, ‘धन्यवाद सर. भक्त की तो जल पड़ी है. हा हा हा…’

आइएमआप के नाम से ट्विटर हैंडल चलानेवाले रंजय ने इस पोस्ट के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को धन्यवाद दिया. लिखा, ‘थैंक्स सर. मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं. आपकी फिल्में देख कर बड़ा हुआ हूं. आपके डायलाॅग की मिमिक्री करते हुए बड़ा हुआ हूं. आप सच्चे हीरो हैं. प्रणाम.’

इतना ही नहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो शत्रुघ्न सिन्हा और कपिल मिश्रा का तुलना कर रहे हैं. शशांक कुमार ने लिखा है कि कपिल और शत्रुघ्न दोनों में एक समानता है. दोनों अपनी ही पार्टी का बेड़ा गर्क कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version