राइफलों के साथ फरार कश्मीरी सिपाही बन गया आतंकवादी, हिज्बुल मुजाहिदीन में हुआ शामिल

श्रीनगर : कश्मीर के बड़गाम जिले के पुलिस नाके से सर्विस राइफलें लेकर भागने वाला पुलिस का एक सिपाही कथित तौर पर आतंकवादी बन गया है. बताया जा रहा है कि वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 12:14 PM

श्रीनगर : कश्मीर के बड़गाम जिले के पुलिस नाके से सर्विस राइफलें लेकर भागने वाला पुलिस का एक सिपाही कथित तौर पर आतंकवादी बन गया है. बताया जा रहा है कि वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही सैयद नवीद मुश्ताक शनिवार को बड़गाम में चांदपुरा स्थित एफसीआई गोदाम की गार्ड पोस्ट से चार आईएनएसएएस राइफलें लेकर भाग गया था. उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी में यह पता चला है कि मुश्ताक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है.

इस खबर को भी पढ़िये : शराब के धंधे में लिप्त महिला कांस्टेबल गिरफ्तार

ऐसा कई बार हुआ है, जब जम्मू-कश्मीर का कोई पुलिसकर्मी सर्विस राइफलें लेकर भागे हैं और वह विभिन्न आतंकी संगठनों में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर का सिपाही नसीर अहमद पंडित 27 मार्च 2015 को पीडीपी के मंत्री अलताफ बुखारी के आवास से दो एके राइफल के साथ भाग निकला था और अप्रैल, 2016 में शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में मारा गया था.

Next Article

Exit mobile version