17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदम्बिका और राजू श्रीवास्तव ने थामा भाजपा का दामन

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व नेता जगदम्बिका पाल और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव आज भाजपा में शामिल हो गए. उत्तर प्रदेश के एक दिन के लिए मुख्यमंत्री रह चुके जगदम्बिका राज्य की डोमरियागंज लोकसभा सीट से चुनाव लडना चाहते हैं जिसका अभी तक वह कांग्रेस सांसद के रुप में प्रतिनिधित्व कर रहे थे. पार्टी […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व नेता जगदम्बिका पाल और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव आज भाजपा में शामिल हो गए. उत्तर प्रदेश के एक दिन के लिए मुख्यमंत्री रह चुके जगदम्बिका राज्य की डोमरियागंज लोकसभा सीट से चुनाव लडना चाहते हैं जिसका अभी तक वह कांग्रेस सांसद के रुप में प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा भाजपा में स्वागत किए जाने के बाद जगदम्बिका ने कहा कि वह चुनाव लडने के इच्छुक हैं लेकिन यह निर्णय वह भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति पर छोडते हैं. सिंह ने उन्हें भाजपा की सदस्यता पर्ची सौंपते हुए कहा कि पाल ने कांग्रेस और लोकसभा दोनों की सदस्यता छोड दी है. कांग्रेस छोडने का कारण पूछे जाने पर जगदम्बिका ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कांग्रेस में युवा और वरिष्ठ नेताओं के बीच संवाद नहीं रह गया है.’’ उधर भाजपा में एक वर्ग जगदम्बिका को ‘‘बाहरी’’ बताते हुए उन्हें डोमरियागंज से टिकट दिए जाने का विरोध कर रहा है.

हास्य कलाकार श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी चुनाव लडने में रुचि नहीं है और उन्हें पार्टी जो भी कार्य देगी, वह करेंगे. उन्हें समाजवादी पार्टी ने कानपुर से लोकसभा सीट का टिकट दिया था लेकिन बाद में वापस ले लिया. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बारे में पूछे जाने पर जगदम्बिका ने कहा, चूंकि अदालत उन्हें क्लीन चिट दे चुकी है इसलिए ‘‘अब किसी को उन पर उंगली उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है.’’ मोदी और राहुल गांधी के बीच तुलना किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरे देश में नरेन्द्र मोदी ही ऐसे अकेले व्यक्ति हैं जो किसी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के औपचारिक और घोषित उम्मीदवार हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें