मोदी को टक्कर देंगे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय!
नयी दिल्ली:बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी में कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह टक्कर दे सकते हैं. सूत्रों के अनुसार पार्टी की लोकल युनिट ने दिग्विजय का नाम सुझाया है.इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने कहा कि ‘मैं कहां से लडूंगा इसका फैसला पार्टी करेगी’. कांग्रेस ने आज […]
नयी दिल्ली:बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी में कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह टक्कर दे सकते हैं. सूत्रों के अनुसार पार्टी की लोकल युनिट ने दिग्विजय का नाम सुझाया है.इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने कहा कि ‘मैं कहां से लडूंगा इसका फैसला पार्टी करेगी’.
कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारनरेंद्रमोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने का अपना संकल्प जताया और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने से इनकार किया. कांग्रेस नेतृत्व ने वाराणसी में मोदी के मुकाबले के लिए तीन उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया है और अंतिम पसंद जल्द घोषित की जायेगी.
कांग्रेस प्रवक्ता एवं केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘वाराणसी सीट के लिए कई नाम विचाराधीन है. कांग्रेस एक मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और हम पूरी मजबूती से चुनाव लडेंगे.’’ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर रही है और क्या वह केजरीवाल की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी, शर्मा ने कहा, ‘‘क्या उम्मीदवारों की कोई कमी है.
पार्टी सूची में इसकी घोषणा समय पर की जायेगी. प्रश्न नहीं उठता है (केजरीवाल के समर्थन का). कांग्रेस अपने बलबूते पर अपनी ताकत से चुनाव लडेगी.’’ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि कांग्रेस मोदी के खिलाफ वाराणसी में और साथ ही गुजरात में वह जिस सीट से लडेगे वहां मजबूत उम्मीदवार उतारेगी. कल कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले सभी दलों से वाराणसी में मोदी के खिलाफ उसके उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की थी.