नरोदा पाटिया नरसंहार मामला : बाबू बजरंगी को गुजरात हाईकोर्ट से मिली जमानत, काट रहे थे मौत तक उम्रकैद की सजा

अहमदाबाद : गुजरात हाईकोर्ट ने 2002 नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में मौत तक उम्रकैद की सजा काट रहे बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी की एक सप्ताह की जमानत मंजूर कर ली है. न्यायमूर्ति बीएन करिया ने बजरंगी को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए अस्थायी राहत दी. बजरंगी ने अपनी याचिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 9:01 AM

अहमदाबाद : गुजरात हाईकोर्ट ने 2002 नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में मौत तक उम्रकैद की सजा काट रहे बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी की एक सप्ताह की जमानत मंजूर कर ली है. न्यायमूर्ति बीएन करिया ने बजरंगी को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए अस्थायी राहत दी. बजरंगी ने अपनी याचिका में कहा कि उसकी पत्नी अस्पताल में है और उसके गर्भाशय में ट्यूमर का जल्द ही ऑपरेशन होगा. उसने अदालत को बताया कि इस स्थिति में उसकी मौजूदगी जरूरी है.

इस खबर को भी पढ़िये : विहिप नेता बाबू बजरंगी को 15 दिन की अस्थायी जमानत

बताया जा रहा है कि यहां साबरमती केंद्रीय कारागार में कैद बजरंगी ने 30 दिनों के लिए जमानत मांगी थी. एक विशेष अदालत ने नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में अगस्त, 2012 में बजरंगी को मौत तक उम्रकैद की सजा सुनायी थी. इस नरसंहार में 97 लोग मारे गये थे, जिनमें ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के थे. इसी अदालत ने पूर्व मंत्री माया कोडनानी को 28 वर्ष की जेल की सजा सुनायी थी.

Next Article

Exit mobile version