18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीकी विकास बैंक की सालाना बैठक में बोले पीएम मोदी, अफ्रीका-भारत के बीच पिछले 15 सालों में कई गुना बढ़ा व्यापार

गांधीनगर : गुजरात के गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक की सालाना बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, एक भारतीय और एक गुजराती होने के नाते मैं बहुत खुश हूं कि यह बैठक भारत में और गुजरात में हो रही है. मोदी ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच संबंध के बारे में कहा, […]

गांधीनगर : गुजरात के गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक की सालाना बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, एक भारतीय और एक गुजराती होने के नाते मैं बहुत खुश हूं कि यह बैठक भारत में और गुजरात में हो रही है. मोदी ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच संबंध के बारे में कहा, महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में अपने सबसे महत्वपूर्ण हथियार अहिंसा का इस्तेमाल किया था, उन्होंने बाद में तंजानिया का भी दौरा किया था. साल दर साल हमारे संबंध मजबूत होते जा रहे हैं, 2014 में सरकार बनाने के बाद हमने अफ्रीका को भारत की विदेश और आर्थिक नीति में सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का ऐसा कोई भी देश नहीं बचा है जिसका दौरा कोई न कोई भारतीय नेताओं ने न की हो. दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत के शैक्षिक और तकनीकी साझेदारी पर गर्व है. पीएम मोदी ने कहा, अफ्रीका-भारत के बीच व्यापार पिछले 15 सालों में कई गुना बढ़ गया है. पिछले 5 सालों में यह दोगुना हुआ है. 1996 से 2016 के बीच भारतीय समुद्रपारीय प्रत्यक्ष निवेश (ODI) में 20 फीसदी की भागेदारी अफ्रीका की है.

भारत और अफ्रीका लगभग एक सी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, किसान, गरीब और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दोनों ही देश प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अगले साल तक भारत का कोई भी गांव बिना बिजली कनेक्शन के नहीं होगा. भारत हर हाल में विकास के इंजन को खीचेगा और इको फ्रेंडली विकास का एक उदाहरण बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें