नयी दिल्ली: वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी ने बड़े पैमाने पर कई वादे जनता से किये थे. सरकार ने बीते तीन सालों में आर्थिक सुधारों को तेज करने और निवेश बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल जरूर की हैं, पर कई मोर्चों पर प्रगति निराशाजनक है. मोदी सरकार के 3 साल के कार्यकाल को लेकर इंडिया टुडे के युवा पत्रकार पीयूष बबेले ने एक कवित लिखी है जिसे उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है जो इस प्रकार है…
कानून तोड़ने वाले बाबा की आरती उतारी
अदालत में मार करने वाले वकील को सम्मानित किया
कानून तोड़ने वाले मेजर को मेडल दिया
दंगा कराने वाले बाबा को तख्त पर बैठाया
आदिवासियों के हत्यारे के प्रवचन कराए
जानवर के नाम पर इंसान के कत्ल कराए
हर सूबे में हिंसक आंदोलनों की पौध सींची
युवाओं को बेरोजगारी का प्रसाद बांटा
70 साल के लोकतंत्र को 3 साल में 700 साल पीछे ले जाने की आपकी कोशिश अभूतपूर्व है…