VIDEO : रेबीज और बुरी आत्माओं से बचने के लिए बुल्गेरिया में कुत्तों के साथ किया जाता है कुछ ऐसा…

नयी दिल्ली : मौजूदा समय में तकनीक के कारण दुनिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद आज भी कई ऐसी प्रथाएं हैं तो अभी तक समाज को जकड़ कर रखा है. बुल्गेरिया में चल रहे एक ऐसी ही कुप्रथा के बारे में आपको जानकारी हम देंगे. बुल्गेरिया में ‘Trichane’ एक ऐसी कुप्रथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 11:47 AM

नयी दिल्ली : मौजूदा समय में तकनीक के कारण दुनिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद आज भी कई ऐसी प्रथाएं हैं तो अभी तक समाज को जकड़ कर रखा है. बुल्गेरिया में चल रहे एक ऐसी ही कुप्रथा के बारे में आपको जानकारी हम देंगे.

बुल्गेरिया में ‘Trichane’ एक ऐसी कुप्रथा है जिसमें गांव वाले एक जगह इकट्ठे होकर, दो खम्भों के बीच में, एक कुत्ते को रस्सी से लटका कर तब तक घुमाते हैं जब तक कुत्ता रस्सी से छूट कर निचे न गिर जाए. दरअसल दो खंभों के बीच बंधी रस्‍सी में कुत्ते को बांधकर रस्‍सी को घूमाया जाता है और फिर कुत्ते को छोड़ दिया जाता है. कुत्ता रस्‍सी के साथ तेजी से हवा में चक्‍कर लगाता है. आखिर में कुत्ता रस्‍सी से छूटता है और चक्‍कर लगाते हुए खंभों के बीच खोदे गये गड़्ढे में गिरता है गड्ढे में पानी भरी हुई रहती है.

https://www.youtube.com/watch?v=iA8yyeaVbZU

उस दौरान कुत्ता अचेत हो जाता है, लेकिन गांव के लोग इस कुप्रथा का मजा लेते हैं. साथ है बताया गया है कि ये सब सिर्फ इसलिए किया जाता है, जिससे गांव को रेबीज और बुरी आत्माओं से बचाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version