20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमकल पर चढ़ी ”आप” विधायक अलका लांबा, जमकर हुआ पॉलिटिकल ड्रामा

नयी दिल्‍ली : चांदनी चौक के मोती बाजार इलाके में एक कपडे की दुकान में सोमवार रात आग लग गई. भीषण आग को देखते हुए मौके पर दमकल की करीब 29 वाहन पहुंची और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन इस दौरान वहां जमकर पॉलिटिकल ड्रामा हुआ. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने […]

नयी दिल्‍ली : चांदनी चौक के मोती बाजार इलाके में एक कपडे की दुकान में सोमवार रात आग लग गई. भीषण आग को देखते हुए मौके पर दमकल की करीब 29 वाहन पहुंची और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

लेकिन इस दौरान वहां जमकर पॉलिटिकल ड्रामा हुआ. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगे हुए थे लेकिन अचानक स्‍थानिय विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा वहां पहुंच गयीं. इसके बाद वहां जमकर पॉलिटिकल ड्रामा शुरू हो गया. लांबा अचानक आग पर काबू पाने में जुटे दमकल की एक गाड़ी पर चढ़ गयीं.

जिसके चलते दमकलकर्मी को काम करने में परेशानी होने लगी. वहां मौजूद लोग नारेबाजी भी करने लगे. व्‍यापारी भी आग पर काबू पाने में हो रही देरी के बाद हंगामा शुरू कर दिया. तमाम विरोध के बाद भी अलका लांबा वाहन से निचे नहीं उतरीं. उनके साथ पुलिस की पूरी टीम भी दमकल के साथ चलतर रही.
अलका लांबा के ड्रामा के कारण काफी देर तक काम रूक गया. उस दौरान आग तेजी से बढ़ती जा रही थी. अलका को सीसगंज गुरुद्वारे से पुलिस जिप्सी में बैठा कर आगे भेजने का प्लान था लेकिन वह वहां भी नहीं उतरीं. ऐसे में पानी से भरी फायर ब्रिगेड को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ा दिया गया. अलका लांबा इसके बाद ही वहां से निकलीं.
इधर अलका लांबा ने ट्वीट कर भाजपा के नेताओं पर रातनीति करने का आरोप लगायीं हैं. उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किया. अलका ने पहला ट्वीट किया, कूचा महाजनी चांदनी चौक मेन बाजार में भयानक आग,पिछले 1 घण्टे से 20 दमकल की गाड़ियाँ आग भुझाने में जुटी,उम्मीद हम इस बार सबक लेंगें. इसके बाद उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखीं, फ़ायर ऑफिसर्स/DP द्वारा भयानक आग को बढ़ने से रोकने के सराहनीय प्रयासों को जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा सलाम, किसी जान का नुक्सान नहीं.
एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, लगभग 3घंटे लगे आग भुझाने में,फ़ायर ऑफिसर मुझे लोगों से अपील करने को कहा की पैनिक ना हों, किसी जान का कोई नुकसान नहीं हुआ, आग काबू में है. अलका ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, मुझे अपील करते देख BJP ने AK मुर्दाबाद, AL मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, अपील करने से पहले उन्हें पता नहीं था की मैं 2 घटों से वहीं खड़ी हूं.
दुःख हुआ देखकर की ऐसे समय में जब भयानक आग को बुझाने में फ़ायर ऑफिसर/DP की मदद करनी चाहिये, BJPनेताओं ने राजनीती करना चुना, मुर्दाबाद कल कर लेते. उन्‍होंने आगे लिखा, एक और BJP का जीता हुआ पार्षद AK/AL मुर्दाबाद के नारे लगाने में व्यस्त थे,
वहीं AAP के सिपाही फ़ायर ऑफिसर्स को पानी पिलाने (मदद) का काम कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें