एमसीडी उपचुनाव : इवीएम पर सवाल उठानेवाली आम आदमी पार्टी जीती, कांग्रेस को भी मिली एक सीट
नयी दिल्ली : विधानसभा चुनावों में बुरी तरह पराजित होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) पर सवाल खड़े करनेवाली आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दिल्ली एमसीडी का उपचुनाव जीत लिया है. एक कांग्रेस के प्रत्याशी को भी जीत मिली है. दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को करारी हार का […]
नयी दिल्ली : विधानसभा चुनावों में बुरी तरह पराजित होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) पर सवाल खड़े करनेवाली आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दिल्ली एमसीडी का उपचुनाव जीत लिया है. एक कांग्रेस के प्रत्याशी को भी जीत मिली है. दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा.
राज्य चुनाव आयोग (एसइसी) ने बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) में सराय पीपलथला वार्ड उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश गोयल और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (इडीएमसी) के मौजपुर वार्ड से ‘आप’ की रेशमा ने जीत दर्ज की है.
ईवीएम पर वार और मोदी से तकरार: ये हैं एमसीडी में ‘केजरी’ के हार के पांच कारण
सराय पीपलथला वार्ड में 21 मई को चुनाव हुआ, जबकि मौजपुर में 14 मई को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के निधन के कारण 23 अप्रैल को नगर निगमों के इन दो वार्डों के चुनाव रद्द कर दिये गये थे.
सराय पीपल वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रयाशी को 2,700 वोटों के अंतर से हरा दिया. वहीं, मौजपुर वार्ड में ‘आप’ प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 699 वोटों से पराजित कर दिया.