Loading election data...

कोयला घोटाला : नवीन जिंदल और अन्य को आरोपित को समन, चार सितंबर को कोर्ट में हाजिर होने को कहा

नयी दिल्ली : उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य को एक विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश में एक कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में आरोपित के रूप में समन किया है. अदालत ने सीबीआई के आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपितों को चार सितंबर को पेश होने को कहा है. इस मामले में जिंदल के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 3:55 PM

नयी दिल्ली : उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य को एक विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश में एक कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में आरोपित के रूप में समन किया है. अदालत ने सीबीआई के आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपितों को चार सितंबर को पेश होने को कहा है. इस मामले में जिंदल के अलावा जिनको आरोपित के रूप में समन किया गया है, उनमें जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल), उसके पूर्व निदेशक सुशील मारु, पूर्व उपप्रबंध निदेशक आनंद गोयल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रांत गुजराल शामिल हैं. इन लोगों को मध्य प्रदेश में उर्तन उत्तरी कोयला ब्लॉक आवंटन में आपराधिक साजिश और कथित धोखाधड़ी के मामले में अदालत में पेश होने को कहा गया है.

सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि जेएसपीएल ने उपकरण खरीद आॅर्डर को लेकर तथ्यों की गलत जानकारी दी और कोयला मंत्रालय को गुुमराह किया. जिंदल पर झारखंड में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित मामले में भी मुकदमा चल रहा है

Next Article

Exit mobile version