30 मई के पहले केरल पहुंच सकता है माॅनसून
नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल में इस साल माॅनसून की शुरुआत की घोषणा भले 30 मई के लिए की है, लेकिन मौसमी बारिश एक दिन पहले शुरू हो सकती है. अर्थ विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) में सचिव एम राजीवन ने कहा कि घोषित तारीख से एक दिन पहले माॅनसून के आने की […]
नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल में इस साल माॅनसून की शुरुआत की घोषणा भले 30 मई के लिए की है, लेकिन मौसमी बारिश एक दिन पहले शुरू हो सकती है. अर्थ विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) में सचिव एम राजीवन ने कहा कि घोषित तारीख से एक दिन पहले माॅनसून के आने की संभावना लगती है. इस वर्ष मौसम विभाग ने माॅनसून सामान्य रहने की संभावना जतायी है.
राजीवन ने कहा, ‘‘माॅनसून की शुरुआत की तारीख 30 मई घोषित की गयी, लेकिन अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए ऐसी संभावना है कि एक दिन पहले यह केरल पहुंच सकता है.’ केरल पर अमूमन एक जून को माॅनसून के बादल बरसते हैं और इसके साथ ही देश में माॅनसून के आगमन का संकेत मिलता है.
राजीवन ने कहा कि मंत्रालय इस माॅनसून से एक कार्यक्रम की शुरुआत करेगा, जिसमें कृत्रिम वर्षा की व्यवहारिकता का अध्ययन किया जायेगा.
राजग सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि दो शोध विमानों की मदद से इस कार्यक्रम को अंजाम दिया जायेगा. इनमें से एक विमान कृत्रिम वर्षा की कवायद करेगा, जबकि दूसरा इसकी व्यवहारिता परखने के लिए नमूने लेगा. इस कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र में सोलापुर का चयन किया गया है.