आनंद शर्मा वाराणसी में मोदी को टक्कर देने को तैयार

नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आज प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से वाराणसी लोकसभा सीट पर दो दो हाथ करने की इच्छा जाहिर की. यह पूछे जाने पर कि क्या वह आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी से मुकाबले पर विचार करेंगे, उन्होंने प्रेट्र से कहा, ‘‘ निश्चित रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 11:16 PM

नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आज प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से वाराणसी लोकसभा सीट पर दो दो हाथ करने की इच्छा जाहिर की. यह पूछे जाने पर कि क्या वह आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी से मुकाबले पर विचार करेंगे, उन्होंने प्रेट्र से कहा, ‘‘ निश्चित रुप से. यदि कांग्रेस पार्टी इच्छा जताती है तो मैं बोरिया बिस्तरा बांधकर कल ही वाराणसी के लिए चल दूंगा.’’

शर्मा की टिप्पणियां मीडिया की इन अटकलों के बीच आयी हैं कि मोदी की नाक में दम किए रखने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को वाराणसी में मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है. सिंह काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी रहे हैं. हालांकि नामांकनों को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया से जुडे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने सिंह को इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की.

वाणिज्य और उद्योग मंत्री तथा राजस्थान से राज्यसभा सदस्य शर्मा हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और ब्राह्मण नेता हैं. पार्टी के एक धडे का यह विचार था कि भाजपा के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी के वाराणसी में चुनावी दंगल से हटने के बाद वहां से किसी ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारना कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहेगा.

जोशी खुद वाराणसी से लडने के इच्छुक थे लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उन पर मोदी के पक्ष में यह सीट छोडने का दबाव डाला. जोशी अब कानपुर सीट से चुनाव लडेंगे.

Next Article

Exit mobile version