भारतीय सेना की कार्रवाई से उड़े पाकिस्तान के होश, क्या कर रहा है युद्ध की तैयारी ?
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घबरा गया है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबर के अनुसार आज सुबह सियाचिन के पास स्कर्दू में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान नजर आए हालांकि इस खबर का खंडन भारतीय वायु सेना ने किया है. जानकारी के अनुसार […]
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घबरा गया है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबर के अनुसार आज सुबह सियाचिन के पास स्कर्दू में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान नजर आए हालांकि इस खबर का खंडन भारतीय वायु सेना ने किया है.
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के लडाकू विमानों ने बुधवार सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उडान भरी, लेकिन भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने कहा कि भारत के हवाईक्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ. समा ने खबर दी कि पाकिस्तानी वायुसेना (पीएएफ) के लडाकू विमानों ने आज सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उडान भरी. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि पीएएफ के सभी अग्रिम परिचालन प्रतिष्ठानों को पूरी तरह परिचालित कर दिया गया है.
पीएएफ के विमानों की उडान अग्रिम प्रतिष्ठान को परिचालित किये जाने के बाद से अभ्यासों का हिस्सा है. नई दिल्ली में, भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि भारत के हवाईक्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ. रिपोर्ट भारतीय सेना की इस घोषणा के एक दिन बाद आयी है कि उसने इस महीने के शुरू में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के ठिकानों के खिलाफ ‘‘दंडात्मक हमले’ किये. रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख सुहैल अमान ने स्कार्दू स्थित वायुसेना प्रतिष्ठान का दौरा किया और एक मिराज विमान उडाया.
पीएएफ के अनुसार अमान ने पायलटों और तकनीकी कर्मियों से मुलाकात की. लडाकू विमानों की एक स्क्वाड्रन ने उंचाई तथा कम उंचाई पर विमान उडाये. सियाचिन ग्लेशियर धरती पर सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है. यह हिमालय पर्वत श्रृंखला में पूर्वी कारकोरम रेंज में स्थित है जहां भसारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा खत्म होती है.
गौर हो कि मंगलवार को भारतीय सेना ने जानकारी दी कि सेना ने नौशेरा सेक्टर में सीमा पर पाकिस्तानी चौकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तबाह कर दिया है. यहां सबसे खास बात यह है कि भारतीय सेना ने बाकायदा कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया है.
22 सेकेंड का वीडियो
22 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है कि गोले बरसने व धुआं उठने के बीच ठोस ढांचे मलबे के ढेर में बदल गये. वनक्षेत्र में कुछ ढांचों को बार-बार की जाने वाली गोलाबारी के कारण नेस्तनाबूद होते दिखाया गया है. सेना के सूत्रों ने बताया कि हमले में राकेट लांचरों, टैंक रोधी गाइडेड मिसाइलों, स्वचालित ग्रेनेड लांचरों आदि का उपयोग हुआ.
पाक की चौकियों पर सेना ने की दंडात्मक गोलाबारी : जारी किया वीडियो, पाक ने नकारा
पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक
18 सितंबर को उरी हमले के बाद 28-29 सितंबर को भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. सेना ने कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था और दर्जन भर आतंकियों को मार गिराया था.
शांति के लिए ऐसी कार्रवाई जरूरी : भारत
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि शांति सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाई जरूरी है. सेना कश्मीर घाटी में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए इस प्रकार की पहले से सोच समझ कर और नपी-तुली कार्रवाई कर रही है. सरकार नियंत्रण रेखा के परे भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन करती है.
पाकिस्तान ने दावे को किया खारिज
इसलामाबाद में इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस -आइएसपीआर के महानिदेशक आसिफ गफ्फूर ने ट्वीट कर कहा कि नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट करने तथा नियंत्रण रेखा के परे नागरिकों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी का भारतीय दावा गलत है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.