ब्रिटेन आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति ने कहा, वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज हो

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि विश्व भर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमले वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को तेज करने की अवाश्यकता की याद दिलाते हैं. राष्ट्रपति ने ब्रिटेन की महरानी एलिजाबेथ द्वितीय को एक पत्र लिख कर मैनचेस्टर में सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:27 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि विश्व भर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमले वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को तेज करने की अवाश्यकता की याद दिलाते हैं.

राष्ट्रपति ने ब्रिटेन की महरानी एलिजाबेथ द्वितीय को एक पत्र लिख कर मैनचेस्टर में सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘‘मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले से हम बेहद सदमे में हैं. भारत कठोरतम शब्दों में इस हमले की निंदा करता है. इस मुश्किल वक्त में हम ब्रिटेन की जनता और सरकार के साथ एकजुट हो कर खड़े हैं.’

राष्ट्रपति ने कहा कि यह केवल ब्रिटेन और उसकी जनता पर हमला नहीं है, बल्कि यह मानवता और उन मूल्यों के खिलाफ हमला है, जिनके लिए हम सभी जिंदा है.

मुखर्जी ने कहा, ‘‘लगातार हो रहे आतंकवादी हमले इस बात की दोबारा याद दिलाते हैं कि हमें आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को तेज करने की आवश्यकता है. भारत इन बुरी ताकतों को पराजित करने के लिए ब्रिटेन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिल कर काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्व है.’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत की जनता मेरे साथ मिल कर उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्हें हमने खो दिया है. हमारी प्रार्थना घटना में घायल हुए लोगों के साथ भी है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ सोमवार रात मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले में 22 लोगों की जानें चली गयी थीं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे. आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है, साथ ही और हमले करने की धमकी भी दी है.

Next Article

Exit mobile version