प्रधानमंत्री से कल मिलेंगी ममता, वित्तीय संकट, गंगा के कटाव के मुद्दे पर करेंगी चर्चा
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक उम्मीदवार पर सहमति बनाये रखने के विपक्ष के प्रयासों के बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवारको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी और वित्तीय संकट तथा गंगा के कटाव से निबटने हेतु प्रदेश के लिए और धन मांगेंगी. राजधानी में अपने प्रवास […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक उम्मीदवार पर सहमति बनाये रखने के विपक्ष के प्रयासों के बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवारको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी और वित्तीय संकट तथा गंगा के कटाव से निबटने हेतु प्रदेश के लिए और धन मांगेंगी.
राजधानी में अपने प्रवास के दौरान संभवत: वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगी. ममता के करीबी सहयोगी ने कहा, मुख्यमंत्री गुरुवारको प्रधानमंत्री से मिलेंगी. भाजपा के खिलाफ धुर विरोधी रुख तथा राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त रूप से उम्मीदवार उतारने के ममता के प्रयासों की पृष्ठभूमि में वह मोदी से भेंट कर रही हैं.
दिल्ली रवानगी से पहले कोलकाता में उन्होंने कहा, ‘‘….मैं गंगा में कटाव की समस्या पर चर्चा करूंगी और इस समस्या से निबटने के लिए धन की मांग करूंगी.’ ममता लंबे समय से प्रदेश की ऋण माफी की मांग कर रही हैं.