असम में महिला के बलात्कार के आरोप में आदिवासी राजा गिरफ्तार, जमानत मिली

दीफू : असम में 33 साल की एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में कार्बी आंगलोंग जिले में 53 साल के एक आदिवासी ‘राजा’ को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और जिला अदालत ने बुधवार को उसे जमानत दे दी. पुलिस ने कहा कि महिला द्वारा दायर करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 9:26 PM

दीफू : असम में 33 साल की एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में कार्बी आंगलोंग जिले में 53 साल के एक आदिवासी ‘राजा’ को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और जिला अदालत ने बुधवार को उसे जमानत दे दी. पुलिस ने कहा कि महिला द्वारा दायर करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर मंगलवार रात ‘राजा’ को गिरफ्तार किया गया. चार बच्चों की मां ने ‘राजा’ पर उसके साथ बलात्कार करने एवं घर में घुस आने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपित को हमरेन पुलिस थाना तलब किया गया था और रात को वहां गिरफ्तार किया गया. हमरेन पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार आरोपी गत 17 मई को हमरेन के अंदरुनी इलाके में स्थित महिला के घर में गया और रात को उसके साथ बलात्कार किया. अगली सुबह घर से निकलने से पहले उसने महिला को धमकी दी कि वह किसी को घटना के बारे में ना बताये. लेकिन, महिला ने कुछ दिन बाद अपने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दे दी और यह खबर इलाके में फैल गयी.

गांव के बड़े-बुजुर्गों एवं लोगों ने 23 मई को एक बैठक बुलायी, जहां आरोपित ने कथित रूप से अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. दोनों की चिकित्सा जांच की रिपोर्ट अभी नहीं मिली. प्राथमिकी में महिला के पति का जिक्र नहीं है.

Next Article

Exit mobile version