दाउद के ‘रिश्तेदार” की शादी में शामिल हुए पुलिसकर्मी, अब करेंगे जांच का सामना
नासिक : कुछ पुलिसकर्मियों पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की कथित तौर पर दूर की रिश्तेदार की शादी में शामिल होने का आरोप लगा है. इसके बाद शहर के पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ बुधवार को आंतरिक जांच का आदेश दिया. ओल्ड सिटी इलाके के भद्रकाली थाने से संबद्ध कुछ कर्मियों […]
नासिक : कुछ पुलिसकर्मियों पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की कथित तौर पर दूर की रिश्तेदार की शादी में शामिल होने का आरोप लगा है. इसके बाद शहर के पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ बुधवार को आंतरिक जांच का आदेश दिया. ओल्ड सिटी इलाके के भद्रकाली थाने से संबद्ध कुछ कर्मियों ने सोमवार को महात्मा नगर इलाके के एक पॉश मॉल में आयोजित वैवाहिक समारोह में कथित तौर पर हिस्सा लिया था.
खबरों के मुताबिक, कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पुलिसकर्मियों को निमंत्रण दिया था. वर पूर्व स्थानीय पार्षद का बेटा है. विधायकों और पार्षदों समेत कुछ नेताओं ने भी कथित तौर पर शादी समारोह में हिस्सा लिया था. पुलिस आयुक्त ने कहा कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया था. स्थानीय पुलिस के सूत्रों के अनुसार, एसीपी रैंक के एक अधिकारी ने भी समारोह में हिस्सा लिया था.