VIDEO: मजबूत इरादों को डिगा न सका पाकिस्तानी बंदूक, आखिरकार उज्मा लौट आयी घर

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जबरन शादी की शिकार हुई भारतीय महिला उज्मा अब वापस अपने वतन भारत पहुंच गयीं हैं. उज्मा के भारत पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसका स्वागत किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि उज्मा- भारत की बेटी का स्वागत है… मैं क्षमा प्रार्थी हूं…तुम्हारे साथ जो भी हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 11:13 AM

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जबरन शादी की शिकार हुई भारतीय महिला उज्मा अब वापस अपने वतन भारत पहुंच गयीं हैं. उज्मा के भारत पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसका स्वागत किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि उज्मा- भारत की बेटी का स्वागत है… मैं क्षमा प्रार्थी हूं…तुम्हारे साथ जो भी हुआ उसके लिए…. आपको बता दें कि इस्लामाबाद हाइकोर्ट ने पाकिस्तानी व्यक्ति पर जबरन शादी करने का आरोप लगाने वाली भारतीय नागरिक उज्मा को भारत लौटने की इजाजत दी जिसके बाद वह गुरुवार को स्वदेश लौटीं.

प्रभात खबर ने पाकिस्तान के ऐधी फाउंडेशन से साधा संपर्क, गीता आ रही है अपने वतन

जबरन हुई थी शादी

हाईकोर्ट की अनुमति मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वह वाघा बॉर्डर से भारत पहुंची. इस्लामाबाद कोर्ट के जज मोहसिन अख्तर कयानी ने उज्मा का मूल आव्रजन प्रपत्र वापस लौटा दिया. पाकिस्तान में उज्मा नाम की एक भारतीय महिला से एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने जबरन शादी कर ली थी जिसके बाद मामला गरमा गया था.

भारतीय उच्चायोग में ली थी शरण

मामले की सुनवाई इस्लामाबाद की अदालत में चल रही थी. उज्मा एक भारतीय महिला है जिसने पिछले दिनों भारतीय उच्चायोग में शरण ली थी. उसने भारतीय अफसरों को बताया था कि कैसे एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ शादी करने के लिए बंदूक तानकर उसे मजबूर किया गया और उसे हिंसा एवं यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान से लौटी गीता को जामताड़ा निवासी सोखा किस्कु ने बताया अपनी बेटी

उज्मा ने दायर की थी याचिका

उज्मा ने इस्लामाबाद अदालत में अपने पति ताहिर अली के खिलाफ याचिका दायर की, उसने अपने पति पर प्रताड़ना और धमकाने का आरोप लगाया और मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान रिकॉर्ड कराया. अदालत के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला ने मजिस्ट्रेट से कहा कि वह शादी के लिए नहीं, बल्कि अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version