फर्जी दस्तावेज के साथ बेंगलुरु में पकड़े गये तीन पाकिस्तानी नागरिक
बेंगलुरु : भारत में फर्जी पहचान के जरिए प्रवेश करने और रहने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि कल रात उनकी मदद करने के आरोप में उन्हीं के साथ एक भारतीय को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि तीन […]
बेंगलुरु : भारत में फर्जी पहचान के जरिए प्रवेश करने और रहने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि कल रात उनकी मदद करने के आरोप में उन्हीं के साथ एक भारतीय को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कहा कि तीन पाकिस्तानी नागरिक शहर के कुमारस्वामी लेआउट में फर्जी नामों के तहत रह रहे थे और उन्होंने आधार कार्ड जैसे दस्तावेज भी हासिल कर लिए थे. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक की पहचान केरल निवासी के तौर पर हुई है.
शहर के पुलिस आयुक्त प्रवीण सूद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने चार व्यक्तियों को पासपोर्ट (अधिनियम) साजिश, फर्जी दस्तावेज बनाने और गलतबयानी की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है.’ उन्होंने कहा, ‘राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और उनके द्वारा दी गयी जानकारी को सत्यापित कर रही हैं.’
पुलिस ने कहा कि चारों कतर में काम करने के दौरान संपर्क में आये थे. वे पहले मस्कट गये थे और काठमांडो के रास्ते पटना पहुंचे और फिर बेंगलुरु आ गये.