19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुण्‍डा की ही तरह लक्‍की निकले देवेंद्र फडणवीस

रांची : गुरुवार को हेलीकॉटर की क्रैस लैंडिंग में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बाल-बाल बच गये. ये दुर्घटना ठीक वैसी ही है जैसा 2012 में झारखंड के मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुण्‍डा के साथ हुआ था. झारखंड के मुख्‍यमंत्री का चौपर भी रांची में लैंडिंग के क्रम में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था, जिसमें वे बाल-बाल बच […]

रांची : गुरुवार को हेलीकॉटर की क्रैस लैंडिंग में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बाल-बाल बच गये. ये दुर्घटना ठीक वैसी ही है जैसा 2012 में झारखंड के मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुण्‍डा के साथ हुआ था. झारखंड के मुख्‍यमंत्री का चौपर भी रांची में लैंडिंग के क्रम में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे.

2012 के मई महीने में झारखंड के मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा का हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था, जिसमें वे जख्‍मी हो गये थे. अर्जुन मुंडा अपनी पत्‍नी के साथ एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने रांची से चाईंबासा जा रहे थे. जैसे ही रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्‍टर ने उड़ान भरी, वैसे ही हेलीकॉप्‍टर नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में मुख्‍यमंत्री और उनकी पत्‍नी मीरा मुण्‍डा को मामूली चोटें लगी थीं. अर्जुन मुंडा के दाहिने हाथ में फ्रैक्‍चर आया था.

देश में हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में कई राजनेताओं की मौत हो चुकी है. अर्जुन मुंडा और उसके बाद देवेंद्र फडणवीस बड़े भाग्‍यशाली हैं कि दोनों बालबाल बच गये. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज उस वक्त बाल-बाल बच गये जब उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते उड़ान भरने के कुछ देर बाद लातूर जिले में उतरते वक्त तारों में उलझकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार का छह साल पुराना सिकोरस्काई हेलीकॉप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है और इसकी मरम्मत नहीं की जा सकती है. हेलीकॉप्टर में चालक दल के दो सदस्यों सहित छह लोग सवार थे और यह निलंगा क्षेत्र में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिले में मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन (एआईबी) करेगा जो नागर विमानन मंत्रालय के तहत आता है. एआईबी भारतीय विमानों से जुड़ी सभी दुर्घटनाओं और घटनाओं की जांच करता है. दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हमारा हेलीकॉप्टर लातूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन मैं और मेरी टीम बिल्कुल सुरक्षित और ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है.’

मुख्यमंत्री लातूर सडक रास्ते से गये जो दुर्घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर है और मुंबई जाने के लिए विशेष तौर पर प्रबंध किये एक विमान में सवार हुए. डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि छह सीट वाला हेलीकॉप्टर काफी क्षतिग्रस्त हुआ है और इसे सेवा से हटा लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें