Video : सरकार के तीन साल पूरे होने पर असम से चीन को चुनौती देंगे पीएम मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले शुक्रवार को असम में भारत की सबसे बड़ी नदी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी लोहित पर बने सबसे बड़े पुल का उद्घाटन कर भारत के पड़ोसी चीन को चुनौती देंगे. इसके साथ ही बताया यह भी जा रहा है […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले शुक्रवार को असम में भारत की सबसे बड़ी नदी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी लोहित पर बने सबसे बड़े पुल का उद्घाटन कर भारत के पड़ोसी चीन को चुनौती देंगे. इसके साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि असम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अन्य कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे. साथ ही, यह भी बताया जा रहा है कि वे एक ऐसी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वह अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर बोल सकते हैं.
इस खबर को भी पढ़िये : चीन की सीमा के करीब भारत ने बनाया सबसे लंबा पुल, 60 टन वजनी युद्धक टैंक ले जाना होगा आसान
पीएम मोदी ने शुक्रवार की रात को ट्वीट किया है कि मैं कल असम में रहूंगा और कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा. मैं असम की जनता से बातचीत करने के इस अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं. 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को जबरदस्त जीत दिलाने के बाद उस साल 26 मई को मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. वह असम में एम्स और एक कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे.
देखें : Video में कैसा दिखता है देश का सबसे बड़ा पुल…
#ModiFest: PM @narendramodi to inaugurate the longest bridge in the country; also lay foundation stone of #IARI and #AIIMS in #Assam today pic.twitter.com/Yun2J9ww3k
— DD News (@DDNewslive) May 26, 2017
प्रधानमंत्री मोदी असम में ब्रह्मपुत्र की सहायक लोहित नदी पर बने 9.15 किलोमीटर लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन करेंगे, जिससे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय छह घंटे से कम होकर एक घंटा रह जायेगा. मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को उनकी सरकार के एक साल पूरा होने पर बधाई भी दी.