profilePicture

हरियाणा में नौ महीने से मंदिर में रह रहा पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

झज्जर (हरियाणा) : झज्जर के एक मंदिर में पिछले नौ महीने से फर्जी पहचान के साथ रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया गया है. उसने आधार कार्ड और पैन कार्ड भी हासिल कर लिया था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पासपोर्ट के अनुसार उसका नाम राजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 8:56 PM
an image

झज्जर (हरियाणा) : झज्जर के एक मंदिर में पिछले नौ महीने से फर्जी पहचान के साथ रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया गया है. उसने आधार कार्ड और पैन कार्ड भी हासिल कर लिया था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पासपोर्ट के अनुसार उसका नाम राजा है और वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लरकाना स्थित हिंदू कॉलोनी का रहनेवाला है.

पुलिस ने बताया कि उससे बरामद पैन कार्ड के अनुसार उसका नाम रासराज दास है. आधार एवं पैन कार्ड पर अंकित जन्मतिथि उसके पासपोर्ट पर छपी जन्मतिथि से मेल नहीं खाती.

झज्जर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी सतीश बालन ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान राजा ने कहा कि उसकी रुचि अध्यात्म में है.’ पुलिस की जांच के अनुसार वह 2013 में भारत आया और 2016 में वीजा की अवधि समाप्त हो गयी. उन्होंने कहा, ‘‘राजा एक हिंदू है और उसने भारत में रहने के लिए अपने वीजा की अवधि के विस्तार की खातिर आॅनलाइन आवेदन किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बारे में विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं.’ पुलिस के अनुसार वह पिछले कई वर्षों से इस्कॉन से जुड़ा हुआ है. वह दिल्ली में भी रहा था. खुफिया ब्यूरो और पुलिस का एक दल उससे पूछताछ कर रहा है

Next Article

Exit mobile version