21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू से 211 लोगों की मौत, सिर्फ पुणे में 58 मारे गए

मुंबई : महाराष्ट्र में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू से 221 लोग मारे गए. जिनमें एक चौथाई मौतें केवल पुणे में हुई हैं. एक सरकारी अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा संकलित रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसी राज्यों कर्नाटक और मध्य प्रदेश (दो-दो) के चार पीड़ितों को राज्य के अस्पतालों में […]

मुंबई : महाराष्ट्र में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू से 221 लोग मारे गए. जिनमें एक चौथाई मौतें केवल पुणे में हुई हैं. एक सरकारी अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा संकलित रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसी राज्यों कर्नाटक और मध्य प्रदेश (दो-दो) के चार पीड़ितों को राज्य के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गयी. रिपोर्ट में एच1एन1 से प्रभावित मरीजों से संबंधित एक जनवरी से 26 मई के बीच का आंकड़ा दिया गया है.

परिवार कल्याण संयुक्त निदेशक मुकुंद दिग्गिकर ने कहा, ‘‘इस अवधि में 15,003 मरीजों में स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण दिखे और उन्हें एहतियाती उपाय के तौर पर दवाइयां दी गयीं.” उन्होंने कहा कि इन मरीजों में से 1,106 में जानलेवा विषाणु का संक्रमण पाया गया. इनमें से 23 आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे पड़ोसी राज्यों के रहने वाले हैं.

विभाग में महामारी रोगों से जुड़े प्रकोष्ठ का अतिरिक्त भार संभालने वाले दिग्गिकर ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में एक जनवरी से 26 मई के बीच एच1एन1 संक्रमण से 221 लोग मारे गए. तापमान में कुछ उतार चढ़ाव हुआ है, जिससे संक्रमण तेज हो गया.” उन्होंने बताया कि जिला वार आंकड़ों के अनुसार पुणे में सबसे ज्यादा 58, इसके बाद नासिक में 30, औरंगाबाद में 20, अहमदनगर में 19, नागपुर में 17 लोग मारे गए. इनके अलावा अमरावती, अकोला, बुल्धाना, कोल्हापुर, सोलापुर, सतारा, ठाणे, मुंबई, बीड, लातूर सहित कई दूसरे जिलों में भी स्वाइन फ्लू से मौतें हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें