हिज्बुल कमांडर भट के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में अब भी कर्फ्यू जैसे हालात

श्रीनगर : कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर सबजार भट के मारे जाने के बाद प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए घाटी के कई हिस्सों में आज कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू की. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 1:12 PM

श्रीनगर : कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर सबजार भट के मारे जाने के बाद प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए घाटी के कई हिस्सों में आज कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू की.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में पाबंदियां लागू की गई है. कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर अगले आदेशों तक शहर के खानयार, नौहट्टा, सफाकदल, एम आर गंज, रैनवारी, क्रालखुद और मैसुमा पुलिस थाना इलाकों में पाबंदियां लागू की गई हैं.

J&K : घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LOC के पास एक घुसपैठिया ढेर

बहरहाल, जिला प्रशासन ने कहा कि आज प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र को कर्फ्यू पास माना जाएगा जबकि निरीक्षकों के तौर पर तैनात स्टॉफ अपने पहचान पत्रों को कर्फ्यू पास के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने श्रीनगर में कल सभी कॉलेजों और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को बंद करने का आदेश भी दिया है.

कश्मीर में सेना ने 24 घंटों में मार गिराये 10 आतंकवादी

Next Article

Exit mobile version