आईटी कंपनियों में छंटनी : सरकार से बातचीत के लिए एआईआईटीईए बनायेगा संयुक्त मोर्चा

बेंगलुरु : ऑल इंडिया आईटी एंप्लॉयीज एसोसिएशन (एआईआईटीईए) के सदस्यों ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में छंटनी समेत तमाम मुद्दों पर कर्नाटक सरकार के साथ बातचीत के लिए आईटी क्षेत्र के कर्मचारियों का एक संयुक्त मोर्चा खड़ा करने की योजना बनायी है. एआईआईटीईए के अध्यक्ष सैयद मुक्यूइमुद्दीन ने कहा, ‘‘हम आईटी कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 7:34 PM

बेंगलुरु : ऑल इंडिया आईटी एंप्लॉयीज एसोसिएशन (एआईआईटीईए) के सदस्यों ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में छंटनी समेत तमाम मुद्दों पर कर्नाटक सरकार के साथ बातचीत के लिए आईटी क्षेत्र के कर्मचारियों का एक संयुक्त मोर्चा खड़ा करने की योजना बनायी है.

एआईआईटीईए के अध्यक्ष सैयद मुक्यूइमुद्दीन ने कहा, ‘‘हम आईटी कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों का एक संयुक्त माेर्चा बनाने की तैयारी में हैं, ताकि छंटनी समेत विभिन्न मुद्दों पर कर्नाटक सरकार के साथ बातचीत की जा सके और इनका जल्द समाधान निकाला जा सके.” उन्होंने कहा कि एआईआईटीईए की एक बैठक में इस क्षेत्र के सभी कर्मचारी संगठनों को एक ही मंच पर लाने का विचार है और ‘‘मैंने फोरम फॉर आईटी एंप्लॉयीज (एफआईटीई) जैसे अन्य संगठनों के सदस्यों से बातचीत करना शुरू कर दिया है.” एफआईटीई, आईटी कर्मचारियों का ही एक मंच है. उसका दावा है कि चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे जैसी नौ प्रमुख जगहों पर आईटी कंपनियों में काम करनेवाले उसके सदस्य हैं.

Next Article

Exit mobile version