कांडा के खिलाफ सुनवाई शुरु

नयी दिल्ली : पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में एक फास्ट ट्रैक अदालत ने आज से मुख्य आरोपी और हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा के खिलाफ सुनवाई शुरु कर दी. कांडा इस मामले में कथित रुप से बलात्कार, अप्राकृतिक अपराध तथा गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

नयी दिल्ली : पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में एक फास्ट ट्रैक अदालत ने आज से मुख्य आरोपी और हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा के खिलाफ सुनवाई शुरु कर दी. कांडा इस मामले में कथित रुप से बलात्कार, अप्राकृतिक अपराध तथा गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों का सामना कर रहे हैं जो उसकी कंपनी में काम करती थी.

कांडा की सहयोगी अरुणा चड्ढा भी इस मामले में आरोपी है और उस पर भी बलात्कार,अप्राकृतिक यौन संबंध तथा पीड़ित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं. इस मामले में आठ औपचारिक गवाहों से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम सी गुप्ता की अदालत में पूछताछ हो चुकी है. इनमें पुलिसकर्मी तथा पीड़ित का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर भी शामिल हैं. मामले पर सुनवाई अब 22 जुलाई को होगी.

दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी के लिए जालसाजी करने और पीड़िता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. कांडा की एमडीएलआर एयरलाइंस में कार्यरत रह चुकी 23 वर्षीय गीतिका पांच अगस्त को अपने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार स्थित निवास में मृत पायी गयी थी. चार अगस्त के अपने आत्महत्या नोट में गीतिका ने लिखा था कि वह कांडा और चड्ढा की प्रताड़ना के चलते अपनी जिंदगी को खत्म कर रही है.

Next Article

Exit mobile version