टीवी पत्रकार को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए वैन में ले गई पुणे पुलिस, जानें क्या है मामला

पुणे: पुणे में टीवी पत्रकार से बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है. पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिसवाले हैं. जानकारी के अनुसार पुणे के आंबेगाव तहसील में पुलिस ने एक टीवी चैनल के संवाददाता का कॉलर पकड़कर, पीटते हुए उसे पुलिस वैन में बैठाया. पत्रकार हत्याकांड : पूर्व सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 10:44 AM

पुणे: पुणे में टीवी पत्रकार से बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है. पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिसवाले हैं. जानकारी के अनुसार पुणे के आंबेगाव तहसील में पुलिस ने एक टीवी चैनल के संवाददाता का कॉलर पकड़कर, पीटते हुए उसे पुलिस वैन में बैठाया.

पत्रकार हत्याकांड : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन बने अभियुक्त नंबर 10

दरअसल, पत्रकारों को सड़क किनारे एक लाश नजर आयी, तो वो उसको कैमरे में कैद करने लगे, घटना पर पुलिस का पहरा था. पुलिस ने संवाददाता को शूट करने से मना किया जिसके बाद पुलिस और पत्रकार के बीच बहस हो गयी. बहस के बाद बात इतनी आगे बढ़ गयी कि एक पुलिस अधिकारी ने पत्रकार की पिटाई कर दी.

कराहते रहे पत्रकार, पीटती रही पुलिस, महिला पत्रकारों को भी दी गालियां, बरसाये डंडे

जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो वे पत्रकार को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने लगे और मर्डर का मामला दर्ज करने की धमकी देने लगे. घटना के वक्त और भी पत्रकार वहां मौजूद थे जिनके साथ पुलिस ने बदसलूकी की. खबर के अनुसार घटना के कई घंटों के बाद भी पत्रकार को पुलिस ने नहीं छोड़ा. पुलिस वालों का आरोप है कि पत्रकार ने सरकारी काम में रुकावट पैदा की जिसके बाद ही उसे हिरासत मे लिया गया है.

वही पत्रकारों की माने तो पुलिस ने बिना नाम पूछे कार्रवाई किया और सबके साथ बदसलूकी की.

Next Article

Exit mobile version