undefined
बेंगलुरु की वॉर्थूर झील के आसपास का इलाका सोशल मीडिया पर ‘नए कश्मीर’ के रूप में पहचाना जा रहा है. ‘जी हां’ शनिवार को एक बार फिर यहां के लोगों को ‘बर्फबारी’ सा नजारा देखने को मिला. दरअसल यह पहाड़ों की बर्फ नहीं बल्कि शहर की सबसे प्रदूषित झील से निकलने वाला जहरीला झाग है जो एक बार फिर लोगों की आंखों के सामने था. बारिश और तूफान के साथ एक बार फिर शहर में लौटे इस जहरीले झाग ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. आप भी देखें कैसे झील से झाग निकल रहा है…