भाजपा ने कहा, देर से हुई किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा
यवतमाल: महाराष्ट्र भाजपा ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत पैकेज मुहैया कराने के राज्य सरकार के फैसले को देर से उठाया गया कदम तथा इसे काफी कम बताया. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जिस प्रकार पूर्व की कुछ आपदाओं में हुआ, यह भी कागज पर […]
यवतमाल: महाराष्ट्र भाजपा ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत पैकेज मुहैया कराने के राज्य सरकार के फैसले को देर से उठाया गया कदम तथा इसे काफी कम बताया. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जिस प्रकार पूर्व की कुछ आपदाओं में हुआ, यह भी कागज पर ही रहेगा.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने कल उन किसानों के लिए 4,000 करोड रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की थी जिनकी फसलें हाल ही में हुयी बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुयी हैं.
फडनवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को राहत पैकेज देने के फैसले की घोषणा की क्योंकि नरेंद्र मोदी आज विदर्भ क्षेत्र में किसानों से मिलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इरादा राजनीतिक लाभ प्राप्त करने का है. उन्होंने सवाल किया कि राहत पैकेज की घोषणा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले क्यों नहीं की गयी.
मोदी की यात्रा के लिए तैयारियों का जायजा लेने यहां आए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हमने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात की थी और उनसे आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले राहत पैकेज की घोषणा करने को कहा था.’’ उन्होंने दावा किया कि इस क्रम में उन लोगों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार से भी मुलाकात की थी.फडनवीस ने कहा कि फसल खराब हो जाने के बाद राज्य में अब तक 37 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है.