CBSE UGC NET -2017 के नतीजे घोषित, यहां क्लिक कर देख सकते हैं रिजल्ट
नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने यूजीसी नेट के नतीजे जारी कर दिये है. बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने वाले आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट जारी किये हैं, अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ज्ञात हो कि जनवरी 2017 में परीक्षा का आयोजन किया गया था. यूजीसी नेट के नतीजे […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने यूजीसी नेट के नतीजे जारी कर दिये है. बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने वाले आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट जारी किये हैं, अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ज्ञात हो कि जनवरी 2017 में परीक्षा का आयोजन किया गया था. यूजीसी नेट के नतीजे के लिए आप वेबसाइट में जन्मतिथि, क्रमांक व आवेदन संख्या की इंट्री कर अपने नतीजे जान सकते हैं.
लेक्चरर बनने के लिए देशभर में आयोजित होने वाले इस परीक्षा में बैठने की न्यूनतम योग्यता स्नातकोत्तर है. पेपर -1, पेपर -2 और पेपर -3 तीन पेपर की परीक्षा ली जाती है. इस परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद कुछ ही दिनों बाद जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.परीक्षा में क्वालीफाई उम्मीदवारों में चुनिंदा उम्मीदवार को जूनियर रिसर्च फैलोशिप भी दी जाती है. अलग -अलग विषयों में आयोजित होने वाले इस परीक्षा का आयोजन हर साल दो बार किया जाता है.