‘विमान लापता होने की घटना का मलेशिया आने वाले पर्यटकों पर कोई असर नहीं’

नयी दिल्ली: मलेशिया सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि मलेशिया एयरलाइंस का विमान लापता होने की घटना का देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या पर कोई खास असर नहीं पडा है और विमान यात्रियों की संख्या में कोई तेज गिरावट नहीं आई है. टूरिज्म मलेशिया के महानिदेशक मिर्जा मोहम्मद तैयब ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 5:00 PM

नयी दिल्ली: मलेशिया सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि मलेशिया एयरलाइंस का विमान लापता होने की घटना का देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या पर कोई खास असर नहीं पडा है और विमान यात्रियों की संख्या में कोई तेज गिरावट नहीं आई है.

टूरिज्म मलेशिया के महानिदेशक मिर्जा मोहम्मद तैयब ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ कारोबार के सिलसिले में मलेशिया जाने वाले कुछ यात्रियों ने हो सकता है वैकल्पिक एयरलाइंस की सेवाएं ली हों, लेकिन बडे पर्यटक समूह आम दिनों के तरह मलेशिया गए. यही हाल छुट्टी मनाने वाले पर्यटकों का है.’’ लापता विमान के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मलेशिया एयरलाइंस सहित अन्य विमानन कंपनियों के यात्रियों की संख्या में कोई तेज गिरावट नहीं आई है. उल्लेखनीय है कि मलेशिया एयरलाइंस का विमान लापता हुए आज 13 दिन बीत गए. विमान में 239 लोग सवार थे.

Next Article

Exit mobile version