अजमेर शरीफ के उर्स के मद्देनजर सात मई को निर्धारित मतदान तिथि बदलने की मांग
बलरामपुरःविभिन्न राजनीतिक दलों ने छह मई को होने वाले अजमेर शरीफ के सालाना उर्स के मद्देनजर चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश की श्रवस्ती लोकसभा सीट पर मतदान के लिए निर्धारित सात मई की तारीख बदलने की मांग की है. श्रवस्ती संसदीय क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अतीक अहमद और कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संगम लाल […]
बलरामपुरःविभिन्न राजनीतिक दलों ने छह मई को होने वाले अजमेर शरीफ के सालाना उर्स के मद्देनजर चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश की श्रवस्ती लोकसभा सीट पर मतदान के लिए निर्धारित सात मई की तारीख बदलने की मांग की है.
श्रवस्ती संसदीय क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अतीक अहमद और कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संगम लाल शिल्पकार ने आज यहां बताया कि छह मई को अजमेर शरीफ के उर्स को देखते हुए उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सात मई को इस क्षेत्र में होने वाले मतदान की तारीख बदलने की मांग की है.
उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र के लाखों लोग अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने जाते हैं और जो वहां छह मई को जायेंगे वे सात मई को मतदान के लिए वापस नहीं आ पायेंगे और मताधिकार से वंचित हो जायेंगे.’’ प्रदेश के उद्यान मंत्री डा. एसपी यादव, बसपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा और पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने भी अजमेर शरीफ के उर्स के मद्देनजर श्रवस्ती सीट पर सात मई को होने वाले मतदान की तिथि बदले जाने की मांग की है.
.