राजनाथ ने कहा, आडवाणी को पसंद की सीट चुनने की आजादी
चेन्नई: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मनाने के प्रयास में आज कहा कि वह किस सीट से चुनाव लडना चाहते हैं, यह फैसला उनपर छोड दिया गया है. लोकसभा चुनाव में चाहे वह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लडें या, फिर मध्य प्रदेश में भोपाल […]
चेन्नई: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मनाने के प्रयास में आज कहा कि वह किस सीट से चुनाव लडना चाहते हैं, यह फैसला उनपर छोड दिया गया है. लोकसभा चुनाव में चाहे वह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लडें या, फिर मध्य प्रदेश में भोपाल से.
सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह आडवाणी जी को चुनना है कि उन्हें कहां से चुनाव लडना है.’’ दरअसल, उनसे उन खबरों के बारे में पूछा गया था जिसमें कहा जा रहा है कि आडवाणी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के उस निर्णय से खुश नहीं हैं जिसमें उन्हें गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है.