जानिए मॉनसून से पहले कि‍स झील से निकला जहरीला झाग

बेंगलुरु : मॉनसून से पहले की बारिश ने आइटी नगरी बेंगलुरु के लोगों को जहां गरमी से राहत दी है, वहीं शहर के झीलों के करीब रहनेवाले लोगों को इससे अजीब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, रविवार से वर्थुर झील से अचानक झाग निकल रहा है. इस झाग से संपर्क कई तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 6:30 AM
बेंगलुरु : मॉनसून से पहले की बारिश ने आइटी नगरी बेंगलुरु के लोगों को जहां गरमी से राहत दी है, वहीं शहर के झीलों के करीब रहनेवाले लोगों को इससे अजीब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, रविवार से वर्थुर झील से अचानक झाग निकल रहा है.
इस झाग से संपर्क कई तरह की बीमारियों को न्योता दे सकता है. विशेषकर चर्म रोग को. झाग से निकलने वाली दुर्गंध स्थानीय लोगों का जीना और ज्यादा मुहाल कर रही है. अन्य दूसरे झीलों की तरह वर्थुर झील में भी प्रदूषण की वजह से यह झाग बनता है. पिछले हफ्ते हुई बारिश से झील का जलस्तर बढ़ा, तो यह झाग भी सड़कों पर आ गया. इसके चलते लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version