सरकार के सख्त नियमों के विरोध में आज पूरे देश में दवा दुकानें रहेंगी बंद, करेंगे देशव्यापी हड़ताल
नयी दिल्ली : दवाओं की ब्रिक्री को लेकर सख्त नियमों के विरोध में मंगलवार को पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के अनुसार, उन्होंने सरकार को सख्त नियम के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन इसे सुना नहीं गया और इसके बाद एक दिन की हड़ताल […]
नयी दिल्ली : दवाओं की ब्रिक्री को लेकर सख्त नियमों के विरोध में मंगलवार को पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के अनुसार, उन्होंने सरकार को सख्त नियम के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन इसे सुना नहीं गया और इसके बाद एक दिन की हड़ताल आह्वान किया गया.
इस खबर को भी पढ़िये : दवाओं की चोरी व एक्सपायरी रोकने के अब क्या हुए उपाय
एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है. यह इकाई मंगलवार को जंतर-मंतर पर अपनी चिंताओं को लेकर प्रदर्शन कर सकता है.