सवालों के घेरे में बाबा रामदेव, क्वालिटी टेस्ट में फेल पतंजली के प्रोडक्ट्स !

नयी दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली के कुछ प्रोडक्‍ट्स क्‍वालिटी टेस्‍ट में फेल हो गये हैं. क्‍वालिटी टेस्‍ट में असफल रहने के बाद अब बाबा रामदेव के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो पतंजली के लगभग 40 फीसदी प्रोडक्‍ट्स का टेस्‍ट उत्तराखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 1:20 PM

नयी दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली के कुछ प्रोडक्‍ट्स क्‍वालिटी टेस्‍ट में फेल हो गये हैं. क्‍वालिटी टेस्‍ट में असफल रहने के बाद अब बाबा रामदेव के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो पतंजली के लगभग 40 फीसदी प्रोडक्‍ट्स का टेस्‍ट उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के आयुर्वेद और यूनानी कार्यालय में कराया गया. टेस्‍ट में पतंजली के उत्‍पाद फेल हो गये. आरटीआई के जवाब से यह मामला सामने आया है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार साल 2013 से 2016 के बीच एकत्र किए गए 82 नमूनों में से, 32 प्रोडक्ट क्वालिटी टेस्ट में फेल पाए गए. इसके साथ ही दिव्या अमला रस और शिवलिंगी बीज भी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए.

बाबा रामदेव को झटका, सेहत के लिए ठीक नहीं हैं पतंजलि के आंवला जूस, आर्मी कैंटीन में बिक्री पर लगी रोक

* पतंजलि की क्वालिटी पर इससे पहले भी उठ चुका है सवाल

योग गुरु बाबा रामदेव की 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के कई उत्‍पादों पर पहले भी सवाल उठे हैं. बाबा को इससे पहले सेना के कैंटीन डिपार्टमेंट से बड़ा झटका लगा था. कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ने अपनी कैंटीन में पतंजलि आयुर्वेद के आंवला जूस की बिक्री पर रोक लगा दी है.

रामदेव की पतंजलि पर लगा 11 लाख का जुर्माना, पढें क्यों

आंवला जूस के बैच की कोलकाता की सेंट्रल फूड लैबोरेटरी में जांच की गयी, तो उत्पाद को उपयोग के लिए ठीक नहीं पाया गया. इसके बाद सीएसडी ने इस उत्पाद की बिक्री पर रोक लगा दी. पतंजलि ने आर्मी की सभी कैंटीनों से आंवला जूस वापस ले लिया है.

फ्यूचर ग्रूप और बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद के बीच खुदरा बिक्री के लिए करार

Next Article

Exit mobile version